About School
यह विद्यालय बहुत पुराना है। 21मई1981 को इसके भवन का शिलान्याश माननीय राजीव गांधी
द्वारा किया गया थां। इसको 1985 में जूनियर हाईस्कूल की मान्यता मिली थी। सन 2006 में हाई स्कूल
तथा 2016 में इण्टर की मान्यता मिली थी। तब से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस विद्यालय की
स्थापना स्व० श्री राम नरेश सिह निवासी अहुरी के कर कमलों द्वारा की गयी थी। इस का सतत विकास उनके
सूपुत्र स्वर्गीय श्री आनन्द बहाद्र सिह एडवोकेट द्वारा की गया। वर्तमान में स्व० श्री आनन्द बहादुर सिहं के
सुपुत्र श्री आदर्श सिहं द्वारा विद्यालय का कुशल प्रबन्धन किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के रुप में
श्री प्रेम नारायण द्विवेदी ने विद्यालय का भरपूर विकास किया उनके रिटायर होने के बाद श्रीमती सुशीला
द्विवेदी तथा प्रभारी के रुप में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री रमाकान्त मिश्र एवं पप्पूलाल ने कार्य किया है।
वर्तमान में श्रीमती सरिता सिंह द्वारा विद्यालय का कुशल संचालन किया जा रहा है। विद्यालय
में 09 अध्यापक तथा एक परिचारक कार्यरत है।